लुधियाना के कपड़ा व्यापारी से करोड़ों की ठगी, आरोपियों की तलाश जारी

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 05:30 PM (IST)

लुधियाना (तरुण): गारमेंट तैयार करने वाली 3 लोगों की एक फर्म ने एक कपड़ा व्यापारी से 1.20 करोड़ की ठगी कर ली। कपड़ा व्यापारी का आरोप है कि आरोपियों ने माल लिया ,परंतु रुपए नहीं दिए। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी। लंबी चली जांच पड़ताल के 2 साल बाद इलाका पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया है।

अंकुश निंटिंग वर्कस प्रा.लि के मालिक अंकुश अरोड़ा ने बताया कि 2021-22 में उसने प्रतीक दीवान, नरेश कुमार व कनव जैन को करीब 1.20 करोड़ रुपए का कपड़ा दिया। आरोपी कपड़ा लेकर गर्मी और सर्दी का माल तैयार करते थे। आरोपियों ने कपड़ा खरीदा और माल तैयार किया व बेच दिया परंतु उसकी फर्म का ऋण अदा नहीं किया। आरोपियों ने न तो माल वापिस किया और न ही रुपए लौटाए। इसके बाद उन्होंने कई बार उनसे रुपए की मांग की परंतु आरोपियों ने पैसे देने से इंकार कर दिया व उल्टा उसे धमकाने लगे। जांच अधिकारी दविन्द्र सिंह ने बताया कि पहले तीनों आरोपी आपस में पार्टनर थे पर अब इनका काम अलग-अलग है। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें काबू कर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash