लुधियाना के बड़े कारोबारी ने दामाद पर दर्ज करवाई FIR, चौंकाने वाले हुए खुलासे, पढ़ें पूरा मामला

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 10:45 AM (IST)

लुधियाना : लुधियाना में एक बड़े कारोबारी ने अपने ही दामाद पर करोड़ों रुपये की हेराफेरी करने का गंभीर आरोप लगाया है। मिलर गंज निवासी व्यापारी राकेश गोयल, जो गोयल इलेक्ट्रिक कंपनी के मालिक हैं, ने अपने दामाद दीपांशु अग्रवाल समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दीपांशु अग्रवाल, आकाश मल्होत्रा, अमिता अग्रवाल और भव्या गोयल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 316(4), 305 और 61(2) के तहत मामला दर्ज किया है।

राकेश गोयल के अनुसार, जुलाई 2025 में जब उनके कारोबार पर GST विभाग की छापेमारी हुई थी, उस दौरान उनका बेटा दफ्तर से बाहर था। इसी मौके का फायदा उठाते हुए दीपांशु ने कथित तौर पर पूरे कारोबार पर नियंत्रण कर लिया और बिजली के सामान की हेराफेरी शुरू कर दी। गोयल ने बताया कि दीपांशु ने कंपनी के स्टॉक में से महंगा बिजली का सामान अन्य व्यापारियों को नकद में बेचना शुरू किया और राशि खुद रख ली। धीरे-धीरे कंपनी का स्टॉक घटने लगा और कई बिल व चालान गायब पाए गए।

फर्जी फर्म के जरिए किया धंधा

आगे की जांच में पता चला कि दीपांशु ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के नाम पर प्रताप सिंह वाला क्षेत्र में एक फर्जी फर्म बनाई थी। इसी फर्म के माध्यम से वह गोयल इलेक्ट्रिक के ग्राहकों को चोरी का सामान दोबारा बेच रहा था। राकेश गोयल ने बताया कि जब पुराने स्टॉक और बिक्री के रिकॉर्ड की तुलना की गई तो लगभग ₹5 करोड़ से अधिक की हेराफेरी का खुलासा हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि हाल के महीनों में दीपांशु की अचानक आलीशान जीवनशैली, महंगी कारें और संपत्ति में निवेश इसी धोखाधड़ी का नतीजा हैं।

शिकायत के साथ कई डिजिटल सबूत और वॉयस मैसेज रिकॉर्डिंग्स भी पुलिस को सौंपी गई हैं, जिनमें दीपांशु और कुछ व्यापारियों के बीच कथित तौर पर चोरी का सामान खरीदने-बेचने की बातचीत दर्ज है। डिवीजन नंबर 6 थाने के SHO सब-इंस्पेक्टर बलवंत सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। संदिग्धों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा और उनके बैंक लेनदेन व संपत्तियों की जांच की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News