पंजाब के सैकड़ों परिवारों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने दी मंजूरी

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 05:32 PM (IST)

पायल: पायल हल्के में कच्चे मकानों में रहने वाले 321 परिवारों के लिए खुशखबरी आई है। सरकार ने इन सभी मामलों को मंज़ूरी दे दी है, जिससे अब ये परिवार जल्द ही अपने पक्के मकान बनवा सकेंगे। सरकार के इस फैसले से गरीब और जरूरतमंद परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

इस संबंध में पायल दाना मंडी में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जो श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित था। कार्यक्रम के दौरान हलके के विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा ने लाभार्थियों को मंज़ूरी पत्र वितरित किए।

मंजूरी पत्र प्राप्त करने वाले परिवारों ने हल्का विधायक का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सरकार के इस बड़े कदम से उनकी जिंदगी में नई उम्मीद जगी है। कई लाभार्थियों ने बताया कि वे लंबे समय से कच्चे मकानों में रह रहे थे और बारिश तथा सर्दियों के दिनों में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News