पंजाब वासियों को मिला बड़ा तोहफा, CM मान ने किया यह ऐलान

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 05:45 PM (IST)

लुधियाना: शहीद करतार सिंह सराभा के शहादत दिवस पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान गांव सराभा पहुंचे। वहां उन्होंने महान क्रांतिकारी को नमन करने के साथ-साथ गांव के विकास के लिए कई बड़े ऐलान कर पंजाबवासियों को एक बड़ा तोहफ़ा दिया। CM मान ने कहा कि 19 साल की उम्र में देश पर जान न्योछावर करने वाले करतार सिंह सराभा की तस्वीर शहीद भगत सिंह हमेशा अपने साथ रखते थे, जो उनके अतुलनीय बलिदान की गवाही है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि गांव की अधिकतर मांगों को सरकार द्वारा पूरा किया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि पूरे गांव को साफ पानी उपलब्ध करवाने के लिए 2 करोड़ 82 लाख रुपये का बजट मंज़ूर किया गया है। इसके अलावा ललितों कलां से पखोवाल तक हुलवारे रोड को फोर-लेन किया जाएगा, जो सीधे एयरपोर्ट से जुड़ेगी।

CM मान ने यह भी ऐलान किया कि गांव में एयरफोर्स अकादमी की ट्रेनिंग सुविधा को मंज़ूरी दी जा रही है। कुल मिलाकर गांव के व्यापक विकास के लिए सरकार की ओर से 45 करोड़ 84 लाख रुपये जारी किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन गांवों ने देश को वीर दिए हैं, उनके लिए सरकार का खजाना हमेशा खुला रहेगा। उन्होंने लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि जनता ने उन्हें इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News