पंजाब में शुक्रवार को छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और दफ्तर
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 11:47 AM (IST)

चंडीगढ़: अगस्त का महीना शुरू हो गया है और पंजाब में छुट्टियों की झड़ी लगने वाली है। इस महीने कई खास मौके एक साथ आने के कारण लोग लंबा वीकेंड मना सकेंगे। खासतौर पर 15, 16 और 17 अगस्त को लगातार तीन दिन छुट्टियां रहेंगी, जिससे स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर और बैंक बंद रहेंगे।
जानिए किस दिन कौन-सी छुट्टी:
15 अगस्त (शुक्रवार): स्वतंत्रता दिवस – पूरे देश में राष्ट्रीय अवकाश
16 अगस्त (शनिवार): जन्माष्टमी – कई जिलों में सार्वजनिक अवकाश
17 अगस्त (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
इस तरह लोगों को तीन दिन का लंबा ब्रेक मिलेगा, जो कि घूमने-फिरने या परिवार के साथ समय बिताने का सुनहरा मौका हो सकता है।
पर्यटन स्थलों पर बढ़ सकती है भीड़
ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि पंजाब और आसपास के पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ बढ़ सकती है। होटल और ट्रैवल बुकिंग्स में भी उछाल आ सकता है। अगर आप भी इन छुट्टियों में कहीं घूमने की सोच रहे हैं, तो अपनी योजना अभी से बना लें, ताकि आखिरी समय की परेशानी से बचा जा सके।