Breaking: पंजाब में एक बार फिर बजा चुनावी बिगुल, तारीखों का हुआ ऐलान

punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 04:31 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब में एक बार फिर चुनावों बिगुल बज गया है। पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनावों की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, ये चुनाव रविवार 14 दिसंबर को होंगे और वोटों की गिनती 17 दिसंबर को होगी।

पंजाब स्टेट इलेक्शन कमीशन ने ज़िला परिषद और पंचायत समिति के चुनावों की घोषणा कर दी है। पंजाब इलेक्शन कमीशन ने पंचायत चुनावों को लेकर एक जरूरी ऐलान करते हुए कहा है कि राज्य में वोटिंग बैलेट पेपर से होगी और इसके लिए कुल 19,181 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। चुनाव में 1 करोड़ 36 लाख 4 हजार 650 वोटर अपने डेमोक्रेटिक अधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जबकि महिलाओं को ज़्यादा हिस्सा देने के लिए 50 परसेंट सीटें रिजर्व की गई हैं। चुनाव प्रोसेस के लिए राज्य भर में 23 जिला परिषदों और 155 पंचायत समितियों में चुनाव होंगे। 

इलेक्शन कमीशन के ऐलान के मुताबिक, ज़िला परिषद के उम्मीदवारों के लिए फीस 400 रुपये है, जबकि पंचायत समिति के लिए फीस 200 रुपये है। आसानी से और शांति से चुनाव कराने के लिए 5 हजार पुलिस कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News