सोमवार को छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे सभी स्कूल
punjabkesari.in Friday, Aug 15, 2025 - 02:02 PM (IST)

चंडीगढ़: देशभर में आज स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में स्कूलों के छात्रों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने सोमवार को चंडीगढ़ के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है।
इस फैसले के तहत चंडीगढ़ के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे। हालांकि, प्रशासन की ओर से छुट्टी के कारण के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई। गवर्नर ने कहा कि यह फैसला छात्रों की सुविधा और स्कूलों के कामकाज को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।