लो जी लग गई मौज! पंजाब में आ गई छुट्टियां, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 12:10 PM (IST)

पंजाब डेस्कः अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अहम हो सकती है। दरअसल, अगस्त का महीना छुट्टियों से भरा रहेगा। पंजाब में भी अगस्त के महीने में बच्चों की मौज लगने वाली है। इस दौरान लंबे वीकेंड भी आ रहे हैं, जिसकी वजह से लोग घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं।
पंजाब में एक साथ तीन दिन की छुट्टियां आ रही हैं। पंजाब सरकार द्वारा जारी छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार 15, 16 और 17 अगस्त को सरकारी छुट्टी रहेगी यानी शुक्रवार, शनिवार और फिर रविवार होने के कारण स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। यहां बता दें कि 15 अगस्त शुक्रवार को आ रहा है, जिस कारण स्वतंत्रता दिवस की राष्ट्रीय छुट्टी रहेगी। अगले दिन 16 अगस्त यानी शनिवार को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा, जो कई जगहों पर सार्वजनिक अवकाश होगा।
शुक्रवार और शनिवार के बाद 17 तारीख रविवार होने के कारण साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। इस तरह स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर और बैंक 3 दिन बंद रहेंगे। यह भी उल्लेखनीय है कि पंजाब में लंबे वीकेंड की यह छुट्टी काफी समय बाद आ रही है, जिससे लोग इन छुट्टियों का भरपूर आनंद उठा सकेंगे।