पंजाब से वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, कल से लगेगी मौज

punjabkesari.in Sunday, Aug 10, 2025 - 12:22 PM (IST)

पंजाब डेस्क : माता वैष्णो देवी के दरबार जाने वाले पंजाब के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु से डिजिटल माध्यम से पंजाब से मां वैष्णो देवी के दरबार कटरा जाने के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद 11 अगस्त से ये ट्रेन आम जनता के लिए शुरू हो जाएगी। यह हाई-स्पीड ट्रेन अमृतसर और कटरा के बीच का सफर मात्र 5 घंटे 35 मिनट में पूरा करेगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डी.आर.एम. कार्यालय फिरोजपुर के रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इससे पंजाब और जम्मू-कश्मीर में पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि अब पंजाब में कुल 5 वंदे भारत (10 सेवाएं) उपलब्ध होंगी। श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अमृतसर वंदे भारत एक्सप्रेस जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जालंधर सिटी और ब्यास स्टेशन पर रुकेगी। ये सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी तरह से स्वदेशी है और कवच प्रणाली से लैस है।

इस ट्रेन में फोल्डेबल स्नैक टेबल, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, आरामदायक सीटें, आधुनिक शौचालय और मनोरंजन सुविधाएं भी हैं और प्रत्येक कोच में जीपीएस आधारित रियल-टाइम ट्रैकिंग सिस्टम लगाया गया है ताकि यात्री हर पल स्टेशन, गति और स्थान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News