पंजाब में इस हफ्ते लगातार 3 Holidays, Students की लग गई मौज
punjabkesari.in Sunday, Aug 10, 2025 - 06:27 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में इस हफ्ते लंबा वीकेंड आ गया है। दरअसल राज्य में एक साथ 3 सरकारी छुट्टियां आ गई हैं। इसलिए अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह हफ्ता आपके लिए बेहद अच्छा है। जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार द्वारा शुक्रवार 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी छुट्टी घोषित की गई है।
इसके अगले दिन 16 अगस्त (शनिवार) को जन्माष्टमी का त्योहार है। इसके चलते पंजाब सरकार ने इन दोनों दिनों के दौरान राज्य में सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है। इस दिन राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।
इसके साथ ही 17 अगस्त को रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इसलिए इस वीकेंड पर विद्यार्थियों और सरकारी कर्मचारियों की मौज लगने वाली है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here