PU में कल छुट्टी की घोषणा ! किसानों और छात्रों की दोहरी घेराबंदी से प्रशासन में हलचल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 08:06 PM (IST)

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ कल बड़े पैमाने पर होने वाले दो महत्वपूर्ण प्रदर्शनों का केंद्र बनने जा रहा है। एक ओर जहां पंजाब यूनिवर्सिटी (पी.यू.) से जुड़े मुद्दों को लेकर किसान संगठनों ने 43 सेक्टर में रोष मार्च निकालने की घोषणा की है, वहीं दूसरी ओर पी.यू. में सीनेट चुनावों की बहाली की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन भी तेज़ हो रहा है। दोनों आंदोलनों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है, जिसके चलते शहर में सुरक्षा व्यवस्थाएँ कड़ी कर दी गई हैं।
 
जानकारी के अनुसार, किसान संगठनों का कहना है कि पंजाब यूनिवर्सिटी को लेकर केंद्र और प्रशासन की नीतियाँ पंजाब के हित में नहीं हैं। किसानों को आशंका है कि पी.यू. की स्वायत्तता और पंजाब के अधिकारों से छेड़छाड़ की जा रही है। इसी को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (एस.के.एम.) ने कल चंडीगढ़ में बड़ा रोष प्रदर्शन करने की घोषणा की है। किसान संगठनों ने राज्यभर के किसानों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में 43 सेक्टर में एकत्रित हों, ताकि उनकी आवाज़ सरकार तक मज़बूती से पहुंचे।

पी.यू. में कल घोषित हुई छुट्टी

संभावित तनाव और सुरक्षा स्थितियों को देखते हुए पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कल के दिन के लिए पी.यू. में छुट्टी की घोषणा कर दी है। यूनिवर्सिटी ने छात्रों और कर्मचारियों को सलाह दी है कि वे अनावश्यक रूप से कैंपस न आएँ और प्रदर्शन वाले क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें।

बता दें कि किसानों के साथ-साथ पी.यू. के छात्र संगठन भी अपने मुद्दे लेकर कल सड़कों पर उतरेंगे। छात्रों की मुख्य मांग है कि पंजाब यूनिवर्सिटी के सीनेट चुनाव जल्द बहाल किए जाएँ और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत करवाए जाएँ। छात्रों का आरोप है कि चुनावों में देरी कर प्रशासन लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रहा है। कल छात्रों का पी.यू. के बाहर और आसपास प्रदर्शन जारी रहेगा, जिससे स्थिति और अधिक संवेदनशील हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News