Chandigarh के स्कूल-कॉलेज में मंगलवार को छुट्टी की घोषणा, नोटिफिकेशन जारी
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 11:19 AM (IST)
चंडीगढ़: चंडीगढ़ में 25 नवंबर, मंगलवार को सरकारी छुट्टी घोषित की गई है। चंडीगढ़ प्रशासन ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में शहर में सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है।
जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के मद्देनज़र चंडीगढ़ प्रशासन के सभी सरकारी दफ्तर, बोर्ड, कॉरपोरेशन, संस्थान और औद्योगिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। यह आदेश चंडीगढ़ प्रशासन के गृह सचिव मंदीप सिंह बराड़ द्वारा जारी किए गए हैं।

