पंजाब सरकार ने शुक्रवार को किया छुट्टी का ऐलान, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 05:27 PM (IST)

चंडीगढ़/होशियारपुर: पंजाब सरकार ने होशियारपुर शहर में 21 नवंबर, शुक्रवार को अवकाश घोषित किया है। जिला मजिस्ट्रेट होशियारपुर आशिका जैन द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि श्री आनंदपुर साहिब में श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में संगतें पहुंच रही हैं।

इस ऐतिहासिक अवसर को मनाने के लिए पंजाब सरकार ने चार नगर कीर्तन निकाले हैं, जो प्रदेश के विभिन्न जिलों से गुजरेंगे। यह नगर कीर्तन मुकेरियां–दसूहा–होशियारपुर–गढ़शंकर, जिला होशियारपुर के क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। 

इसी कारण धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए होशियारपुर शहर के सभी सरकारी/प्राइवेट स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों में 21 नवंबर (शुक्रवार) को अवकाश घोषित किया जाता है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन स्कूलों/कॉलेजों में परीक्षाएं चल रही हैं, वे खुले रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News