दिल्ली में धमाका, अमेरिका में हलचल! जताई गहरी चिंता, जारी की एडवाइजरी!

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 12:14 AM (IST)

पंजाब डैस्क : राजधानी दिल्ली में हुए घातक धमाके के बाद अमेरिका ने गहरी चिंता व्यक्त की है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह घटनाक्रम पर करीबी नजर बनाए हुए है और लगातार जानकारी इकट्ठा कर रहा है।

अमेरिकी दूतावास ने बयान जारी करते हुए कहा, “हम दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद की स्थिति पर नज़दीकी नज़र रख रहे हैं। प्रभावित परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।” इसके साथ ही, अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें उन्हें भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने, स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

इधर, घटना स्थल पर दिल्ली पुलिस, फॉरेंसिक टीम और खुफिया एजेंसियां पहुँच चुकी हैं। प्रारंभिक जांच जारी है और विस्फोट की प्रकृति तथा इसके पीछे की वजहों को तलाशा जा रहा है। हताहतों की आधिकारिक संख्या और नुकसान का विवरण अभी सामने नहीं आया है।

धमाके के बाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है, खासकर बाज़ारों, सार्वजनिक स्थलों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस सतर्क है। सरकारी एजेंसियों की शुरुआती रिपोर्ट आने के बाद स्थिति को लेकर और जानकारी साझा की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News