पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग का बड़ा ऐलान, आखिरकार लिया गया अहम फैसला
punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 11:46 AM (IST)

मोहाली: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की रीचेकिंग की बजाय पुनर्मूल्यांकन करने का अहम फैसला लिया है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में चर्चा के बाद यह फैसला किया गया है कि अब आठवीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की रीचेकिंग होगी वहीं दसवीं और बारहवीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की रीचेकिंग के साथ-साथ पुनर्मूल्यांकन भी किया जाएगा।
वहीं बता दें कि इससे पहले रीचेकिंग में सिर्फ उत्तर पुस्तिकाओं पर प्राप्त अंकों को ही दोबारा जोड़ा जाता था। वहीं पिछले वर्षों में बोर्ड द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन शुरू किया था पर इस संबंध में कुछ अनियमितताएं सामने आने के बाद बोर्ड ने यह फैसला वापस ले लिया था। अब फिर से बोर्ड ने रीचेकिंग की बजाय पुनर्मूल्यांकन का फैसला लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here