सामूहिक छुट्टी पर गए कर्मचारियों पर PSPCL की बड़ी कार्रवाई, मंत्री ने की ये अपील
punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 05:00 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में बिजली कर्मचारियों ने 11 से 13 अगस्त तक सामूहिक छुट्टी पर जाने का ऐलान किया है। इस दौरान जे.ई., लाइनमैन, क्लर्क समेत अन्य सभी कर्मचारी अवकाश पर रहेंगे। इसलिए अगले 3 दिन बिजली व्यवस्था चलाना विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है और बिजली गुल होने की स्थिति में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
PSPCL द्वारा सामूहिक छुट्टी पर गए कर्मचारियों के खिलाफ जारी किए गए एक्शन लेंटर में कर्मचारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के लिए कहा गया है। पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कर्मचारियों पर एस्मा लगा दिया है, जिसके चलते कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है। कॉर्पोरेशन की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि अगर कॉर्पोरेशन द्वारा भर्ती किए गए कॉन्ट्रैक्ट, वर्कचार्ज, दैनिक वेतन और कंटिंजेंट कर्मचारी हड़ताल में शामिल होते हैं, तो उनकी सेवाएं समाप्त की जा सकती हैं और प्रोबेशन पर चल रहे पदोन्नत अधिकारियों/कर्मचारियों की पदोन्नति रद्द की जा सकती है। इस संबंध में कॉर्पोरेशन की ओर से जारी पत्र में यह भी कहा गया है कि कॉर्पोरेशन में कार्यरत सभी कर्मचारियों पर एस्मा लागू है, जिसके तहत 3 साल तक की कैद और जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
इसके बाद अधिकारियों को कर्मचारियों की सामूहिक छुट्टी के खिलाफ विभाग द्वारा पत्र जारी किया गया है। वहीं बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने सामूहिक छुट्टी पर गए कर्मचारियों से काम पर वापिस आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मानसून के कारण बिजली खराबी संबंधी शिकायतें अधिक होती हैं और कर्मचारियों के सामुहिक अवकाश से लाखों लोगों और व्यापारिक केंद्रों को नुकसान होगा। उन्होंने बैठ कर मामले का हल निकलाने की बात कही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here