आज से सामूहिक अवकाश पर कर्मचारी, लोगों के लिए अगले 3 दिन बेहद मुश्किल
punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 11:00 AM (IST)

पंजाब डेस्क/ लुधियाना : वर्कर्स फेडरेशन इंटक के प्रधान स्वर्ण सिंह ने बताया कि संयुक्त फोरम द्वारा ये फैसला लिया गया है कि सरकार की धक्केशाही के खिलाफ बिजली कर्मचारी 11 से 13 अगस्त तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। स्वर्ण सिंह ने बताया कि वर्कर्स फेडरेशन इंटक भी संयुक्त फोरम का हिस्सा है और यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है।
इस दौरान जे.ई., लाइनमैन, क्लर्क समेत अन्य सभी कर्मचारी अवकाश पर रहेंगे। इसलिए अगले 3 दिन बिजली व्यवस्था चलाना विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है और बिजली गुल होने की स्थिति में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
इस मौके पर जगदीप सिंह सहगल पटियाला, खुशवंत सिंह होशियारपुर, हरदीप सिंह गुरदासपुर, संतोष मौर्य, राकेश कुमार, बलदेव सिंह और बलजीत सिंह ग्रेवाल लुधियाना भी मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here