Punjab में छुट्टियों से जुड़ी नई Update! हो गई घोषणा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 09:46 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के कई इलाकों में रहने वाले लोग इस समय बाढ़ और खराब मौसम की मार झेल रहे हैं। इसी को देखते हुए पंजाब सरकार ने स्कूलों और कॉलेजों को 3 सितंबर तक बंद रखने के आदेश जारी किए थे। अब सरकार ने एक और आदेश जारी कर पंजाब स्किल डेवलपमेंट मिशन (PSDM) से जुड़े सभी 43 केंद्रों में भी छुट्टियों का ऐलान कर दिया है।
In view of the inclement weather conditions and prevailing flood-like situations, all 43 Skill Development Centres— running in association with PSDM— will remain closed till September 3, 2025 to ensure the safety & well-being of all the stakeholders.
— Aman Arora (@AroraAmanSunam) September 1, 2025
CM @BhagwantMann ji’s Govt… pic.twitter.com/qFSIIrPqir
पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने अपने आधिकारिक 'X' हैंडल पर एक पोस्ट सांझा करते हुए इसका ऐलान किया। उनके मुताबिक इन केंद्रों में 3 सितंबर तक छुट्टियों का ऐलान किया गया है। अमन अरोड़ा के ट्वीट के अनुसार –"खराब मौसम और बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए, PSDM के सहयोग से चल रहे सभी 43 स्किल डेवलपमेंट केंद्र – सभी प्रतिभागियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 3 सितंबर तक बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार लोगों और उनकी संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।"