चंडीगढ़ के मौसम को लेकर Latest Update, इन दिनों में हो सकती है बारिश

punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 11:03 AM (IST)

चंडीगढ़ (अधीर रोहाल): दो दिनों से हुई अच्छी बारिश के बाद सोमवार का दिन खुले मौसम के साथ बीता। खुले आसमान पर 10 बजे के बाद हलके बादल आए लेकिन कुछ देर बाद ही खुलकर सूरज निकला। बारिश के दिनों में खुलने वाले छाते सोमवार के रोज धूप से बचने के काम आए। हालांकि, सूरज निकलने के बावजूद पिछले दिनों हुई बारिश से खुशगवार हुआ मौसम पूरे दिन गर्मी और उमस की चुभन को दूर करता रहा।

दिन में खिली धूप में नमी की मात्रा 91 फीसदी तक थी लेकिन लगातार चलती रही हवाओं ने उमस का अहसास नहीं होने दिया। शाम के वक्त भी उमस ने ज्यादा परेशान नहीं किया। दिन भर तापमान 33.5 डिग्री से ऊपर नहीं गया। आने वाले दिनों में मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं है लेकिन 23 और 24 अगस्त के बाद उत्तर भारत में मानसून सक्रिय होने से चंडीगढ़ में भी बारिश के अच्छे स्पैल आ सकते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News