पंजाब के मौसम को लेकर ताजा Update, 22 अगस्त तक जारी हुई चेतावनी, पढ़ें...

punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 09:28 AM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के उत्तरी जिलों में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार  होशियारपुर, गुरदासपुर और पठानकोट जिलों में बारिश के साथ-साथ बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 19 अगस्त को जिला गुरदासपुर और होशियारपुर जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि अमृतसर, कपूरथला और पठानकोट में भी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा, 20 और 21 अगस्त को जिला पठानकोट और होशियारपुर में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है, वहीं अन्य कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

मौसम विभाग ने यह भी बताया कि 22 अगस्त को एक बार फिर पठानकोट और होशियारपुर में भारी वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर उन इलाकों में जहां जलभराव और भूस्खलन जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News