पंजाब में अगले 5 दिन कैसा रहे मौसम का हाल, पढ़ें पूरी Update
punjabkesari.in Saturday, Aug 09, 2025 - 06:35 PM (IST)

पंजाब डेस्क : उमस भरी गर्मी से पंजाब के लोगों को राहत मिलने वाली है और मौसम करवट लेने वाला है। जानकारी के अनुसार पंजाब के कई हिस्सों में 9 अगस्त से 13 अगस्त तक बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार आज शाम पंजाब के अधिकतर इलाकों में बारिश की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने 10 अगस्त को संगरूर, पठानकोट और होशियारपुर में भारी बारिश की संभावना जताई है।
वहीं 11 और 12 अगस्त को तरनतारन, फाजिल्का, फिरोजपुर, फरीदकोट, मुक्तसर और बठिंडा को छोड़कर अन्य जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं 13 अगस्त को पंजाब के अधिकतर जिसों में बारिश के आसार हैं। इसके बाद तापमान में गिरावट आ सकती है और लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here