Rakhi से पहले Punjab के मौसम को लेकर नई Update, 9,10,11,12 और 13 को...
punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 11:24 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में मौसम को लेकर नया अपडेट सामने आया है। दरअसल, आने वाले दिनों में मौसम को लेकर किसी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है और इन दिनों के दौरान मौसम सामान्य रहेगा। मौसम विभाग ने 9, 10, 11, 12 और 13 अगस्त के लिए किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है।
हालांकि, इन दिनों लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम का मिजाज 11 अगस्त से बदल सकता है। बता दें कि पंजाब के ज्यादातर जिलों में काले बादल छाने के बाद भी बारिश नहीं हुई।
वहीं, जल संसाधन विभाग की ओर से पोंग डैम से करीब 300 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है और गुरुवार को पोंग से दोगुना पानी छोड़ा गया। इसके बाद पंजाब में घग्गर और सतलुज नदियों में भी पानी का स्तर बढ़ा हुआ है।