पंजाब में बारिश को लेकर आई नई Update, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल...

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 01:50 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। दोपहर में तेज धूप निकलने की वजह से जहां लोगों को थोड़ी राहत मिलती है, वहीं सुबह और शाम के समय ठंड ज्यादा महसूस की जा रही है। इसके अलावा, पंजाब के कई जिलों में धुंध भी बढ़नी शुरू हो गई है। 

पिछले 24 घंटों की बात करें तो राज्य का न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री सेल्सियस कम हुआ है, जो सामान्य से 2.2 डिग्री कम है। वहीं बठिंडा सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदूषण की बात करें तो राज्य के सभी शहरों में हवा प्रदूषित है और AQI 100 से ऊपर है।

आगे कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। अगले तीन दिनों में तापमान लगभग 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है और उसके बाद फिर 2-3 डिग्री सेल्सियस कम हो सकता है। विभाग के अनुसार पंजाब में नवंबर के अंतिम दिनों या दिसंबर की शुरुआत में बारिश होने की संभावना है। बारिश के बाद ठंड और ज्यादा बढ़ जाएगी। पंजाब के ज्यादातर शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 100 से ऊपर दर्ज किया गया। जिला अमृतसर में 107, जिला जालंधर 136, खन्ना 119, लुधियाना 136,  मंडी गोबिंदगढ़ 128,  पटियाला 146, रूपनगर 54 दर्ज किया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News