Punjab Weather Update: इन जिलों में अगले 5 घंटे में भारी बारिश का Alert
punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 04:04 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के कई जिले बाढ़ की चपेट में आए हुए हैं। फिर चिंताजनक खबर सामने आई है। मौसम विभाग से मिली ताजा जानकारी के अनुसार, अगले कुछ घंटों में पंजाब कई जिलों में भारी देखने को मिलेगी। यानी के अगले 5 घंटे में गरज और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी।
राज्य के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। IMD के अनुसार, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) और होशियारपुर के इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है। इन इलाकों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इस बीच, लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
आपको ये भी बता दें कि, IMD ने पंजाब सहित दिल्ली, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। खास कर हिमाचल प्रदेश में अधिक बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं आज मौसम विभाग ने 30 अगस्त यानि आज ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर में ऑरेंज अलर्ट और गुरदासपुर, नवांशहर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 31 अगस्त और 1 सितंबर को पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब और मोहाली में येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश का असर डैम के जलस्तर पर देखने को मिल सकता है। वहीं अगर डैम से पानी छोड़ा जाता है, तो इसका असर पंजाब के दरियाओं में भी देखने को मिल सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here