विदेशी गैंगस्टरों से जुड़े शूटर को Punjab Police ने किया गिरफ्तार, हिमाचल प्रदेश में...

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 01:02 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मोहाली क्षेत्र से एक शूटर को काबू किया है। आरोपी की पहचान विपिन कुमार निवासी बाघपुर मंदिर, होशियारपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। 

PunjabKesari

इस संबंधी जानकारी पंजाब पुलिस के डीजीपी ने (X) पर दी है। उन्होंने बताया कि, पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के ख्वाजा बसल गांव में हुई राकेश कुमार उर्फ गग्गी की हत्या में शामिल मुख्य शूटरों में से एक था। यह हत्या विदेशी गैंगस्टरों और स्थानीय गिरोहों के बीच चल रहे गैंगवार का नतीजा थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी के तार विदेश में बैठे गैंगस्टर लाडी भज्जल उर्फ कूनर और मोनू गुज्जर (रवि बलाचौरिया गिरोह) के साथ जुड़े हुए थे।

वहीं, मृतक राकेश कुमार उर्फ गग्गी गैंगस्टर बब्बी राणा का करीबी था, जो सोनू खत्री गिरोह से जुड़ा माना जाता है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और आने वाले दिनों में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस अब उसके नेटवर्क और विदेशी हैंडलरों के संपर्कों की गहन जांच कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News