किसानों को गुमराह करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी में पंजाब सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 05:18 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब सरकार ने नकली बीज, कीटनाशक और खाद की बिक्री रोकने के लिए मोबाइल हेल्पलाईन नंबर स्थापित किया है। सरकार ने किसानों से अपील की है कि राज्य में नकली कीटनाशक हो या नकली बीज की बिक्री की सूचना संबंधी इस सहायता नंबर पर दी जाये ताकि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ़ सख्त कारर्वाई अमल में लाई जा सके।

कृषि विभाग ने किसानों से सहयोग की अपील की है ताकि नकली बीज तथा कीटनाशक बेचने वालों को काबू किया जा सके । विभाग ने किसानों को गुमराह करने वालों के खिलाफ़ कड़ी कारर्वाई करने की चेतावनी दी है। कृषि विभाग के सचिव एवं ‘तंदुरुस्त मिशन' के निदेशक के.एस. पन्नू ने किसानों को सलाह दी है कि वे खेती की सामग्री अनाधिकृत डीलर से न खरीदें तथा तुरंत मोबाइल नंबर या ई-मेल पर सूचित करें । उन्होंने बताया कि इस बारे में सूचना देने वालों की शिनाख़्त गुप्त रखी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News