कोरोना Vaccination को लेकर राधा स्वामी डेरा ब्यास ने दी अपनी प्रतिक्रिया
punjabkesari.in Friday, May 28, 2021 - 07:14 PM (IST)

चंडीगढ़ः राधा स्वामी डेरा ब्यास ने कोरोना वैक्सीन पर अपना रुख स्पष्ट करते कहा कि बाल की खाल नहीं उधेड़नी चाहिए। दरअसल, कोविड-19 वायरस से बचाव के लिए वैक्सीनेशन को लेकर डेरा प्रमुख द्वारा इंटरनेट पर ग़लत जानकारी मिली है, जिसके बाद डेरा ब्यास ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
राधा स्वामी डेरा ब्यास ने कहा कि डेरा प्रमुख कोविड-19 वायरस से बचाने के लिए वे वैक्सीनेशन के समर्थन में हैं। उन्होंने ख़ुद वैक्सीनेशन लगवाई है; साथ ही डेरा निवासियों और सेवादारों को भी वैक्सीनेशन दी गई है। जहां तक बात अलग-अलग वैक्सीनेशन की विशेषताओं की है, इसका निर्णय आपको ख़ुद लेना है। संतमत उसूलों के अनुसार हमें ज़िंदगी में हमेशा संतुलन बनाने की कोशिश करनी है और व्यावहारिक नज़रिया अपनाना है; न कि बेवजह बाल की खाल उधेड़ने में लगना है।
यहां तक कि डेरा निवासियों और सेवादारों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए कहा गया है। वहीं पंजाब, हरियाणा, हिमाचल , उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में सत्संग घरों में टीकाकरण कैंप लग रहे हैं और कई सत्संग घरों को कोविड केयर सेंटर के रूप में परिवर्तित किया गया है।