ओपन स्कूलों के विद्यार्थियों को 11वीं में अस्थायी दाखिले को मंजूरी: सिंगला

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 11:02 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने बताया कि राज्य सरकार ने 11वीं में ओपन स्कूलों के 31,022 उम्मीदवारों को नियमित विद्यार्थियों के तौर पर स्कूलों में दाखिला देने का फैसला किया है। हालात सुखद होने पर 10वीं की परीक्षा देनी होगी। मंत्री ने बताया कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पी.एस.ई.बी.) ने नियमित विद्याॢथयों का मैट्रिक का नतीजा निरंतर व्यापक मूल्यांकन (सी.सी.ई.) के आधार पर घोषित किया था परंतु ओपन स्कूलों का नतीजा रोक लिया गया, क्योंकि विद्यार्थी सी.सी.ई. मानदंड के अधीन नहीं आते।

ओपन स्कूलों के विद्यार्थी नियमित विद्यार्थियों के तौर पर स्कूल में दाखिला लेने के लिए दुविधा में थे। स्थिति का जायजा लेने के बाद उनको थोड़े समय के लिए राहत देने का फैसला किया है। अब विद्यार्थी 11वीं में अस्थायी दाखिला ले सकेंगे लेकिन हालात सुखद होने पर मैट्रिक की परीक्षा देनी होगी। सिंगला ने बताया कि पिछले साल के विद्याॢथयों की सप्लीमैंटरी परीक्षा का नतीजा संबंधित साल के सी.सी.ई. आधार पर घोषित करने का फैसला भी किया है। पंजाब सरकार राज्य की स्थिति पर निरंतर नजर रख रही है और बोर्ड की तरफ से परीक्षाएं तभी करवाई जाएंगी जब सरकार स्कूलों में विद्याॢथयों की गतिविधियों की आज्ञा देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News