गुरुद्वारा साहिब की गोलक तोड़कर नकदी व अन्य सामान चोरी करने वाले 3 काबू
punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 11:44 AM (IST)
फरीदकोट : गांव चंदभान के गुरुद्वारा साहिब की गोलक तोड़कर नकदी व अन्य सामान चोरी करने वाले 4 आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि चौथा आरोपी भगौड़ा है।
इस संबंधी एस.पी. जसमीत सिंह ने बताया कि 3 जून को गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी जसवीर सिंह पुत्र गुलजारा सिंह वासी चंदभान ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह सुबह 4 बजे गुरुद्वारा साहिब में आया तो गुरुद्वारा साहिब की गोलक तोड़ी हुई थी जिसमें से 40 हजार रुपए के अलावा एल.ई.डी., डी.वी.आर., इनवर्टर व बैटरा चोरी हो चुका था। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्त्ता की शिनाख्त पर पुलिस की ओर से आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने उपरांत इंचार्ज नारकोटिक सैल एस.आई. कुलबीर चंद व हवलदार गुरप्रीत सिंह की ओर से जांच की गई।
इस दौरान आरोपी मोहनजीत सिंह पुत्र गुरदेव सिंह, जसकरण सिंह उर्फ गग्गी वासी चंदभान व मनप्रीत सिंह उर्फ राजू वासी वांद्र को गिरफ्तार कर उनसे नकदी, चोरी की एल.ई.डी., इनवर्टर, बैटरा व 2 मोटरसाइकिल बरामद किए गए। वहीं चौथे आरोपी गुरांदित्ता सिंह जिस पर कोटकपूरा के एक ढाबे से राइफल छीनने का मामला भी दर्ज है, की गिरफ्तारी अभी बाकी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here