मकान के सौदे में ठगी मारने के आरोप, 2 पर मुकद्दमा दर्ज
punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2023 - 11:07 AM (IST)

फरीदकोट : मकान बेचने के मामले में ठगी मारने के आरोप में थाना सिटी में हीरा सिंह नगर कोटकपूरा निवासी 2 लोगों पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है।
शिकायतकर्त्ता बलजिन्दर सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी न्यू हरिन्दर नगर ने सीनियर पुलिस कप्तान को शिकायत की थी कि जसवीर सिंह और कुलवंत सिंह निवासी हीरा सिंह नगर कोटकपूरा ने अपना मकान बेचने के लिए उसके साथ 12 लाख में सौदा किया था। इन्होंने उसे जमाबन्दी की नकल और रजिस्ट्री दिखा कर 9 लाख 92 हजार रुपए का चैक और 1,92000 रुपए नकद लेने की सूरत में किए गए इकरारनामे के अनुसार बाकी की रकम रजिस्ट्री के समय लेनी तैय हुई थी। शिकायतकर्त्ता ने आरोप लगाया कि जब बाद में उसकी तरफ से पड़ताल की गई तो पता चला कि कुलवंत सिंह ने पुरानी रजिस्ट्री और जमाबन्दी की नकल दिखा कर उस के साथ ठगी मारी है जबकि इन्होंने मकान अपनी माता गुरमेज कौर के नाम पर तबदील किया हुआ है। जिसका इकरारनामा आगे किसी और के साथ भी किया हुआ है। इस शिकायत की पड़ताल एस.एस.पी. की तरफ से करवाए जाने के उपरांत जारी निर्देशों पर थाना सिटी में दोनों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करके पुलिस की तरफ से कार्रवाई जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here