Punjab में ठगी की नई तरकीब, पहले मांगा पानी और फिर...

punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 10:31 PM (IST)

जैतो (जिंदल, लविश) : आज सुबह करीब 9 बजे चौधरी ब्रिज लाल स्ट्रीट में एक कार में बैठी दो औरतों ने 80 साल की बुजुर्ग महिला त्रिशना देवी, पत्नी श्री राज कुमार, की बाजू से 16 ग्राम सोने का ब्रेसलेट (जिसकी कीमत करीब 1.5 लाख रुपए है) छीन लिया और कार भगा कर ले गईं। इस बारे में पीड़ित बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह अपने घर के बाहर थड़े (चबूतरे) पर खड़ी थी। तभी एक कार उसके पास आकर रुकी। कार की पिछली सीट पर दो चालाक औरतें बैठी थीं। कार का नंबर भी गलत था।

कार में बैठी एक औरत ने बुजुर्ग महिला से पानी मांगा और कहा कि तुम्हारी बहन भी कार में है, तुम दूसरी तरफ आकर उससे मिल लो। जब महिला कार की दूसरी तरफ गई तो उसमें बैठी औरत ने कार का दरवाज़ा खोला और बुजुर्ग महिला को गले लगाने की कोशिश की। उसी समय उन्होंने महिला की बाजू कार के अंदर कर ली और उसकी बाजू में पहना हुआ सोने का ब्रेसलेट उतार लिया।

PunjabKesari

महिला को उस समय कुछ पता नहीं चला। जब वह पानी लेने अपने घर वापस गई, तो उसने देखा कि उसका ब्रेसलेट गायब था और कार वहां से जा चुकी थी। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। अब पुलिस की तरफ से उस कार की तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News