Punjab : नकली पुलिस बनकर वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने दो घंटे में धरे लुटेरे

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 08:32 PM (IST)

फरीदकोट (राजन) : आज गुरु तेग बहादुर नगर फरीदकोट निवासी से कार सवारों द्वारा नकली पुलिस बनकर नकदी लूटने का मामला सामने आया है। लूट करने वाले दो युवकों को पुलिस ने दो घंटे के भीतर ही काबू कर लिया है। 

जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजवंत सिंह ने बताया कि दीपक कुमार निवासी जब गली में था, तभी एक कार से दो युवक अचानक उतरे और आकर उसे कहा कि वे सी.आई.ए. स्टाफ से हैं तथा उसे जबरन कार में बैठा लिया। बाद में उसकी मारपीट कर उससे नकदी लूट ली और उसे कार से धक्का देकर बाहर फेंक दिया। इस घटना के संबंध में पीड़ित द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो घंटे के भीतर पूरे मामले को सुलझाते हुए कैमरों की मदद से तलाश कर मचाकी मल्ल सिंह रोड से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दीपक कुमार निवासी धर्मपुरा जिला मानसा और सुखदीप सिंह निवासी बरेटा के रूप में हुई है। जिन्हें गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News