VIDEO: छापेमारी दौरान असला विक्रेता काबू

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2020 - 11:54 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा, खुराना): बिना अथॉरिटी लैटर के एम्युनिशन बेचने वाले एक व्यक्ति को थाना सिटी की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 

ए.एस.आई.जसवीर सिंह ने बताया कि जब पुलिस पार्टी गश्त व चैकिंग दौरान स्थानीय मलोट रोड पर मौजूद थी तो उन्हें सूचना मिली कि अंकुर दूमड़ा निवासी श्री मुक्तसर साहिब अपने दूमड़ा गन हाऊस आर्म्स कंपनी निकट सब्जी मंडी श्री मुक्तसर साहिब दुकान से एम्युनिशन बिना अथॉरिटी लैटरों के बेच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की ओर से अंकुर दूमड़ा निवासी दशमेश नगर गली नंबर 4 कोटकपूरा रोड श्री मुक्तसर साहिब के खिलाफ थाना सिटी श्री मुक्तसर साहिब में मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal