60 बेसहारा पशुओं को भेजा सरकारी गौशाला

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 11:32 AM (IST)

गिद्दड़बाहा (संध्या): शहर में बेसहारा पशुओं की बढ़ रही संख्या व उनसे होने वाले जानी-माली नुक्सान संबंधी ‘पंजाब केसरी’ द्वारा 10 सितम्बर को ‘लोगों के लिए मुसीबत बने बेसहारा पशु’ सिरलेख से खबर प्रकाशित की गई थी। इसके मद्देनजर प्रशासन ने हरकत में आते हुए गत दिवस 10 ट्रकों में करीब 60 बेसहारा पशुओं को गांव रत्ताखेड़ा में बनवाई गई सरकारी गौशाला में भेज दिया।

इस अवसर पर एम.सी. ङ्क्षबटा अरोड़ा, एम.सी. अश्विनी दुग्गल, बिट्टू डेयरी वाले, अनमोल जुनेजा बांसल, समाज सेवी प्रवीन बांसल, गगनदीप सिंह मक्कड़, बिंदर बांसल, मनीश वर्मा व सोनी ढल्ला आदि उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News