निशान साहिब का चोहला बदलते निहंग सिंह के साथ हुआ कुछ ऐसा कि...
punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2015 - 11:48 PM (IST)

तलवंडी भाई (पाल): श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर तलवंडी भाई के वार्ड संख्या 6 में गुरुद्वारा कलगीधर साहिब में आज निशान साहिब पर चोला चढ़ाते समय तार के टूट जाने के कारण नीचे गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रीतम सिंह पुत्र केहर सिंह निवासी गांव माछीबुगरा जिला फिरोजपुर के रूप में हुई है।
मृतक विद्युत विभाग का सेवामुक्त कर्मचारी था और गत कई वर्षों से चोला चढ़ाने की सेवा करता आ रहा था। नीचे गिरने पर प्रीतम सिंह को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया जहां से उसे मोगा के लिए रैफर कर दिया गया लेकिन मोगा से लुधियाना जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।