हेमकुंड साहिब यात्रा के दौरान हिंसा : निहंग सिंहों का पड़ गया बड़ा पंगा, जानें क्या खबर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 09:50 PM (IST)

पंजाब डैस्क : उत्तराखंड में ज्योतिर्मठ में हेमकुंड साहिब की यात्रा दौरान अचानक उस वक्त तनाव फैल गया जब निहंग सिखों और स्थानीय व्यापारियों के बीच स्कूटर को लेकर हुआ मामूली विवाद हिंसक रूप ले बैठा। इस पूरे घटनाक्रम ने कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है, क्योंकि धार्मिक श्रद्धालुओं की आड़ में हथियारों से लैस जत्था राज्य में दाखिल हुआ था।

घटना के दौरान जब एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मामले को शांत कराने पहुंचे, तो निहंग अमृतपाल ने कथित तौर पर उनके सिर पर तेज चाकू से वार कर दिया, जिससे अफसर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पंजाब से आए सात निहंग सिखों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में हरप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह, बिंदर सिंह, गरजा सिंह, हरजोत सिंह और भोला सिंह — सभी पंजाब के फतेहगढ़ से बताए जा रहे हैं। इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 109(1) (हत्या का प्रयास), 191(2) (दंगा), 193(3), 352 व 351(3) के तहत केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस जांच में पता चला है कि पकड़े गए निहंगों के पास तलवारें, दोधारी हथियार, चाकू और कुल्हाड़ियाँ जैसी घातक चीजें थीं। सवाल यह उठता है कि धार्मिक यात्रा की आड़ में इतनी मात्रा में हथियार कैसे लाए गए और यह सुरक्षा तंत्र की चूक नहीं तो क्या है?
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News