पंजाब के Teachers को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, जानें पूरी खबर

punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 01:37 PM (IST)

चंडीगढ़: सुप्रीम कोर्ट से पंजाब के 1158 असिस्टेंट प्रोफेसरों और लाइब्रेरियन को बड़ी राहत मिली है। अदालत ने आदेश दिया है कि इन असिस्टेंट प्रोफेसरों और लाइब्रेरियनों की सेवाएं जारी रहेंगी। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि नई भर्ती होने तक सरकारी कॉलेजों में उक्त अध्यापकों की सेवाएं बनी रहेंगी।

PunjabKesari

गौरतलब है कि वर्ष 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने 1158 प्रोफेसरों और लाइब्रेरियनों की भर्ती को रद्द कर दिया था। इसके बाद पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि इस भर्ती को रद्द करने से उच्च शिक्षा को बड़ा नुकसान होगा। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए इन अध्यापकों की सेवाएँ जारी रखने की अनुमति दी।

पंजाब की उच्च शिक्षा को बड़ी राहत: हरजोत बैंस
इस संबंध में शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने ट्वीट कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार की इस मांग को मंजूरी दे दी है कि नई भर्ती होने तक सरकारी कॉलेजों में 1158 असिस्टेंट प्रोफेसरों और लाइब्रेरियनों की सेवाएं जारी रहेंगी। हरजोत बैंस ने कहा कि यह फैसला सरकारी कॉलेजों में छात्रों की शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News