पंजाब के कारोबारियों को मिली बड़ी राहत, मान सरकार ने लिया अहम फैसला

punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 01:46 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कारोबारियों को बड़ी राहत देते हुए औद्योगिक क्षेत्र के लिए सेक्टर वार कमेटियों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगपतियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, जिनके बारे वह उद्योगपतियों की बैठक में चर्चा करते थे। इसलिए सरकार ने प्रत्येक सेक्टर के लिए एक कमेटी और कमेटी का चेयरमैन बनाने का फैसला लिया।

उन्होंने कहा कि इन कमेटियां के साथ उद्योग जगत के लिए बहुत लाभकारी होगा और अगर किसी क्षेत्र को कोई समस्या आती है, तो उस सेक्टर की कमेटी के चेयरमैन आकर सरकार से बात कर सकते हैं। इसलिए सभी को आने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग को सुविधाएं प्रदान करने के लिए दिन-रात काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले लड़कियों को फायर ब्रिगेड में भर्ती नहीं किया जाता था।

वे प्रैक्टिकल पेपर में फेल हो जाती थीं। इसका कारण यह था कि उन्हें लड़कों की तरह 60 किलो का बोरा उठाकर दौड़ना पड़ता था, लेकिन अब लड़कियों के लिए यह वजन घटाकर 40 किलो कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ रहा है और राष्ट्रीय सर्वेक्षण में पहली बार पंजाब पहले नंबर पर आया है। हमारे 800 से ज्यादा बच्चों ने नीट पास किया है और पंजाब तरक्की कर रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News