आखिर क्या हुआ था डॉ. जसविंदर भल्ला को, पढ़ें पूरी खबर
punjabkesari.in Friday, Aug 22, 2025 - 04:45 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाबी 'कॉमेडी किंग' डॉ. जसविंदर भल्ला के निधन से राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है। जसविंदर भल्ला ने आज शुक्रवार को सुबह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में आखिरी सांस ली। जैसे ही डॉ. जसविंदर भल्ला के निधन की पुष्टि हुई, सोशल मीडिया पर शोक संदेशों का तांता लग गया। कई लोग यह भी पूछने लगे कि डॉ. जसविंदर भल्ला को आखिर हुआ क्या था?
बताया जा रहा है कि, 65 वर्षिय जसविंदर भल्ला को 20 अगस्त को कथित तौर पर ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके चलते उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। कल रात से उनकी हालत काफी गंभीर हो गई थी और आज सुबह करीब 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। मिली जानकारी के अनुसार जसविंदर भल्ला का अंतिम संस्कार 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे होगा मोहाली के बलौगी श्मशानघाट में किया जाएगा।
वहीं आपको बता दें कि, उनके निधन की खबर आने के बाद, जसविंदर भल्ला का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। जिसमे आने वाली फिल्म कैरी ऑन जट्टा 4 का पोस्टर था। इसमें उन्होंने लिखा था कि, 'ढिल्लों ने काला कोट अवें नी पाया, द जट्ट्स बैक इन स्टाइल Carry On Jatta 4 hits cinemas on June 26, 2026।'
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here