नशीले पाऊडर के मामले में कैद व जुर्माना

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 12:04 PM (IST)

फरीदकोट (स.ह.): जिला और एडीशनल सैशन जज राजविन्दर कौर की अदालत ने नशीले पाऊडर की तस्करी के मामले में एक दोषी को 5 साल कैद और 20 हजार रुपए जुर्माना भरने का हुक्म दिया है।

जानकारी अनुसार इस मामले में यहां की संत राम गली मेन बाजार निवासी जतिन्दर कुमार सोनू पुत्र राज कुमार को पुलिस ने 31 मई, 2015 को गांव किला नौ के नजदीक पुल रजबाहा के पास से 60 ग्राम नशीले पाऊडर सहित काबू किया था। पुलिस ने जतिन्दर कुमार सोनू के खिलाफ थाना सदर फरीदकोट में मामला दर्ज किया था। इस पर माननीय अदालत ने पुलिस द्वारा पेश किए पुख्ता सबूतों के आधार पर उसको सजा और जुर्माने का आदेश दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News