फिर से पसरा Corona, पंजाब सहित 3 की मौत, इतने नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2024 - 11:22 PM (IST)

जैतो (पराशर): देश में पिछले 24 घंटों में कोविड -19 के 118 न‌ए मामले सामने आए हैं। 145 उपचाराधीन मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 810 हो गई है। देश भर में सबसे अधिक उत्तर प्रदेश राज्य में 13 एक्टिव मरीज  सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 3 मरीज की  मौत हुई है, जिसमें एक मरीज पंजाब  व 2 मरीज केरला से हैं। पिछले 24 घंटों में 145 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके साथ अब कुल संख्या 4,45,03,660 मरीज ठीक हो चुके हैं,जबकि 3 लोगों की मौत हो जाने से कुल संख्या 5,33,596 हो गई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में देश में कोविड -19 के 118 न‌ए मामले सामने आए हैं, जिससे अब कुल संख्या 4,50,38,066 हो गई है। देश में अब तक टीकाकरण 220,68,94,118 पूरे हो चुके हैं। ओडिशा राज्य में मृत्यु दर के आंकड़ों का मिलान जारी है और यहां एक्टिव केस 6 हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News