घरेलू विवाद के दौरान मारपीट, तीन के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Jan 17, 2026 - 06:21 PM (IST)
फरीदकोट (राजन): जिले के गांव दाना रोमाना की निवासी गुरचरण कौर के बयानों के आधार पर उसके समधी, समधन और बहू के खिलाफ मारपीट के आरोपों तहत थाना सदर फरीदकोट में मामला दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि जब वह अपने घर में मौजूद थी, तो उसके समधी और समधन घर आए और उसकी बहू से कहने लगे कि तैयार होकर हमारे साथ चलो। इस पर गुरचरण कौर ने कहा कि बहू कुछ दिन पहले ही घर आई है। इसी बात को लेकर आपसी बहस हो गई।
आरोप है कि बहस के दौरान तीनों ने मिलकर गुरचरण कौर के साथ मारपीट की, जिससे उसे चोटें आईं और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। पुलिस ने गुरचरण कौर के बयानों के आधार पर जोरा सिंह, गुरमीत कौर निवासी शकूर, जिला फिरोजपुर तथा सुखप्रीत कौर (बहू) निवासी दाना रोमाना के खिलाफ थाना सदर फरीदकोट में सहायक थाना प्रभारी सुखविंदर सिंह द्वारा मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

