विभिन्न मामलों में नशीले पदार्थ बरामद, 6 गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 12:17 PM (IST)
श्री मुक्तसर साहिब : एस.एस.पी. हरमनबीर सिंह गिल द्वारा जिले में नशों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत रमनदीप सिंह भुल्लर एस.पी. (डी) की निगरानी में पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में 5 मामले दर्ज कर 2240 नशीली गोलियों व 200 लीटर लाहन सहित 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार थाना गिद्दड़बाहा पुलिस गश्त व चैकिंग दौरान गांव भारू जा रहे थे। इस दौरान एक कार को संदेह के आधार पर रोककर उसमें सवार व्यक्तियों का नाम-पता पूछा जिनकी पहचान परमिंदर सिंह उर्फ पिंदर पुत्र गुरमीत सिंह वासी मलोट व टहल सिंह पुत्र धन्ना सिंह वासी मलोट के रूप में हुई। पुलिस पार्टी द्वारा तलाशी लेने पर उनसे 400 नशीली गोलियां बरामद हुई जिस पर उक्त व्यक्तियों के खिलाफ थाना गिद्दड़बाहा में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई।
वहीं थाना सिटी श्री मुक्तसर साहिब पुलिस चैकिंग दौरान संदिग्ध व्यक्तियों के संबंध में मौड़ रोड पर मौजूद थी। इस दौरान पुलिस द्वारा संंदेह के आधार पर एक मोटरसाइकल (नंबर पीबी 30 एर्फ 2569) को रोककर नौजवान का नाम पता-पूछा तो उसने अपना नाम मनजीत सिंह वासी सुंदर नगर श्री मुक्तसर साहिब बताया जिससे 800 नशीली गोलियां बरामद हुई। इस पर पुलिस द्वारा थाना सिटी श्री मुक्तसर साहिब में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई।
थाना सिटी श्री मुक्तसर साहिब पुलिस चैकिंग दौरान संदिग्ध व्यक्तियों के संबंध में गोनियाना रोड से दाना मंडी जा रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल (नं. पीबी 30 यू 3780) को रोककर चालक से 1000 नशीली गोलियां बरामद हुई। आरोपी की पहचान अमित कुमार उर्फ बिट्टू श्री मुक्तसर साहिब के रूप में हुई जिसके खिलाफ पुलिस द्वारा थाना सिटी श्री मुक्तसर साहिब में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई।
इसी तरह थाना सदर मलोट पुलिस द्वारा चैकिंग दौरान गांव झोरड़ के नजदीक एक पैदल आ रही महिला को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली गई तो उससे 40 नशीली गोलियां बरामद हुई। महिला की पहचान काली पत्नी काला सिंह वासी सुरगापुरी बस्ती श्री मुक्तसर साहिब के रूप में हुई जिसके खिलाफ थाना सदर मलोट में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई। वहीं थाना सदर मलोट पुलिस द्वारा ईनाखेड़ा में मेजर सिंह वासी ईनाखेड़ा के घर से तलाशी दौरान 200 लीटर लाइन बरामद की गई जिस पर पुलिस द्वारा थाना सदर मलोट में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here