थाने अंदर दी धमकी के बाद व्यक्ति ने की सुसाइड की कोशिश

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2019 - 04:18 PM (IST)

गिद्दडबाहा (संध्या): पुलिस द्वारा लोगों पर अवैध किए जाने वाले जुल्म इस कदर बढ गए हैं कि अब थानों के अंदर एसएचओ द्वारा मिली धमकियों के डर से लोग सुसाइड करने को भी मजबूर हो रहे हैं, ऐसा ही कुछ देखने को मिला गिद्दडबाहा में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा स्प्रे पीकर की जाने वाली सुसाइड की कोशिश से, जिसने एसएचओ द्वारा उसे व उसकी मां -बहन को अंदर करने की दी गई धमकी के बाद उक्त फैसला लिया।

सिविल अस्पताल में उपचाराधीन इकबाल सिंह (35) पुत्र गुरदित्त सिंह वासी मल्लन कॉलोनी ने पंजाब केसरी से बातचीत करते बताया कि उसका विवाह पिछले तीन साल पहले कमलजीत कौर पुत्री नछत्तर सिंह वासी हरीके कलां से होने के बाद घर में लगातार लडाई झगडा करती रहती थी, वह अपने परिवार का इकलौता बेटा होने व पिता की मौत हो जाने के बावजूद भी अपनी माता गुरदीप कौर (80) को गांव मधीर में छोडकर लडाई से बचाव के लिए गिद्दडबाहा आकर रहने लग पडा। उसके ससुर ने अपने मकान का लैंटर डालने के लिए उससे उसकी पत्नी द्वारा एक लाख 60 हजार रुपए लिए परंतु वापिस नहीं दिए। ओर भी पैसे देने के लिए उसकी पत्नी करीब 20 दिन पहले लडाई झगडा करके अपने मायके चली गई। 9 नवंबर 2019, शनिवार को जिला मुक्तसर अधीन पडते थाना बरीवाला में उसकी पत्नी कमलजीत कौर द्वारा उसके विरूद्ध की गई शिकायत के आधार पर थाना मुखी बिशन लाल द्वारा बुलाने पर वह अपने साथ गिद्दडबाहा व गांव मधीर से करीब 5 व्यक्तियों की पंचायत लेकर पहुंचा तो करीब 10 बजे पूरी पंचायत में एसएचओ बिशन लाल ने उसको दोषी शब्द उपयोग करते कहा , ‘ले जाओ इसनू, अंदर तुन के इसदे चढ्ढे फाड दो टंगा खिच्च के, अते इसकी मां भैन नू चुक के लेया अंदर तुन दो ते तू लडकी नू 7 लक्ख रुपए वी दे दे’। यह सुनकर वह इस कदर मानसिक रुप में परेशान हो गया कि वापिस आकर घर उसने खेतों में जाकर स्प्रे पीकर सुसाइड करने की कोशिश की, परंतु उसको लोगों द्वारा स्थानीय अस्पताल में लाया जहां उसकी जान बचा ली गई वह 7 लाख रुपए कहां से लाकर दे।

क्या कहा माता ने
इकबाल सिंह की माता गुरदीप कौर ने जानकारी देते बताया कि उसके पुत्र द्वारा एसएचओ बिशन लाल, बरीवाला द्वारा अपने ही थाने में उसके बेटे साथ किए गए दुरव्यवहार व उपयोग की गई गंदी व धमकी भरी शब्दावली कारण ही स्प्रे पीकर सुसाइड करने की कोशिश की। उसने प्रशासन के उच्चाधिकारियों से मांग की कि तुरंत उक्त एसएचओ बिशन लाल के विरूद्ध बनती कार्रवाई की जाए। आज भी उसे डर लग रहा कि इकबाल सिंह दोबारा न कोई गलती करे। जोगा सिंह पुत्र तार सिंह मौजूदा मेंबर, गांव मधीर व सोम प्रकाश शर्मा पुत्र देश राज मौजूदा मेंबर , गांव मधीर व इकबाल सिंह पुत्र बलदेव सिंह मौजूदा मेंबर गांव मधीर ने बताया कि शनिवार 9 नवंबर को बिशन लाल एसएचओ बरीवाला द्वारा दी गई धमकी से डरते इकबाल सिंह थाने में से बिना कुछ कहे चला गया था व स्प्रे पीकर सुसाइड करने के लिए मजबूर हुआ था।

क्या कहते हैं एसएचओ
बरीवाला पुलिस स्टेशन के थाना मुखी बिशन लाल ने कहा कि मेरी कोई जाति दुश्मनी नहीं। मुझे क्या जरुरत है मैंने 7 लाख देने को कहा मेरे पर लगाए गए आरोप झूठे व बेबुनियाद हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News