पंजाब के इस गुरुद्वारा साहिब में टली बेअदबी की घटना, व्यक्ति काबू

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2024 - 11:13 AM (IST)

फरीदकोट : स्थानीय गुरुद्वारा टिल्ला बाबा फरीद में मर्यादा भंग करते हुए माथा टेकने आए एक व्यक्ति को गुरुद्वारा साहिब के सेवादारों की ओर से उस समय काबू कर लिया गया जब वह नंगे सिर माथा टेकने के बाद अपना रुख श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पाल्की की ओर करने की ताक में था।

इस घटना संबंधी जारी सी.सी.टी.वी फुटेज के अनुसार एक अनढके सिर वाला व्यक्ति पहले तेजी से मोटरसाइकिल पर टिल्ला बाबा फरीद के मुख्य गेट के बाहर टक्कर मार देता है व इसके बाद यह व्यक्ति तेजी से भागता हुआ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी समक्ष अनढके सिर से माथा टेककर आपत्तीजनक हरकत करने की कोशिश करता है परंतु गुरु द्वारा साहिब के सेवादारों की ओर से इसे मौके पर ही काबू कर लिया जाता है।

इस मामले में गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार जत्थेदार गुरिन्द्र मोहन सिंह ने कहा कि जब यह व्यक्ति गेट से भागता हुआ नंगे सिर अंदर आया तो सेवादारों की ओर से इस पर नजर रखने के कारण इस व्यक्ति पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद सम्बंधित व्यक्ति को थाना सिटी पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस मामले में डी.एस.पी स.शमशेर सिंह ने कहा कि इस व्यक्ति की पहचान मलकीत सिंह वासी भोलूवाला के तौर पर हुई है। उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति दिमागी तौर पर ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस जांच की जा रही है व अगर इस व्यक्ति की कोई गलत भावना सामने आई तो इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News