मलेशिया गई लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2019 - 12:02 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा,खुराना): मलेशिया में काम करने (वर्क परमिट) गई गांव सराएनागा निवासी लड़की शरणजीत कौर (24) पुत्री टेक सिंह की वहां संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का समाचार है। लड़की का पार्थिव शरीर कल मलेशिया से गांव सराएनागा पहुंचा, जिसका अंतिम संस्कार गांव सराएनागा के श्मशानघाट में धार्मिक रीति-रिवाज से किया गया।

इस अवसर पर ब्लाक बरीवाला, ब्लाक मुक्तसर, ब्लाक दोदा, ब्लाक चिबड़ांवाली, ब्लाक मांगट बधाई, कोटकपूरा की साध-संगत, गांव सराएनागा के समूह निवासी, पूर्व मुख्यमंत्री हरचरण सिंह बराड़ के पौत्र करनबीर सिंह बराड़ व कांग्रेस के जिला फरीदकोट के उप प्रधान रणजीत सिंह वडेरा इस दुख के समय में परिवार को ढांढस बधाने पहुंचे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News