सेहत विभाग की टीमों ने लिए पेयजल के 14 सैंपल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 01:33 PM (IST)

मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना, दर्दी): ग्रीष्म ऋतु की बीमारियों व पीने वाले अशुद्ध पानी से फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिए सिविल सर्जन डॉ. सुखपाल सिंह के दिशा-निर्देशों के अनुसार डॉ. जाग्रति चन्द्र जिला कार्यक्रम अधिकारी व डॉ. विक्रम असीजा की अध्यक्षता में सेहत विभाग की टीमों द्वारा कार्यालय डिप्टी कमिश्रर श्री मुक्तसर साहिब में विभिन्न पानी के स्रोत, सरकारी रैस्ट हाऊस, अधिकारियों के रिहायशी एरिए व अन्य सार्वजनिक स्थान से पीने वाले पानी के 14 सैंपल एकत्रित करके पंजाब स्टेट बैक्टीरियल लैब चंडीगढ़ में टैस्ट करने के लिए भेजे गए।

डॉ. जाग्रति चन्द्र ने अपील की है कि खाने-पीने की वस्तुओं को ढक कर रखा जाए, ताजे फल व सब्जियों का प्रयोग करें, पीने वाले पानी को स्टोर करने वाले बर्तनों आदि की लगातार सफाई रखनी चाहिए, ताकि भयानक बीमारियों के फैलने से बचा जा सके। जिला सेहत विभाग की टीम के इंचार्ज जिला हैल्थ इंस्पैक्टर भगवान दास, लाल चंद ने बताया कि पीने वाले अशुद्ध पानी के कारण हैजा, पीलिया, दस्त, उल्टियां व पेट के रोग लगने का खतरा बना रहता है। इस अवसर पर अवतार सिंह, गुरदीप सिंह, हरजिंदर सिंह, जगतार सिंह, रवि कुमार आदि उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News