अवैध शराब और हेरोइन बरामद, 2 पर मामला दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 05:06 PM (IST)
श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): नशा तस्करी के दो विभिन्न मामलों में पुलिस ने 25 बोतल अवैध शराब और 4 ग्राम हेरोइन सहित 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। पहले मामले में जानकारी देते हुए थाना बरीवाला के ए.एस.आई. इकबाल सिंह ने बताया कि जब वह गश्त और चैकिंग संबंधी बस अड्डा सराएनागा पर पहुंचे तो उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि गुरप्रीत सिंह उर्फ घुग्गी निवासी हरीके कला जो अपने घर देसी शराब अवैध निकालकर बेचने का आदी है। वह आज भी हरीके कला से बाबा लंगर सिंह की वाड़ साहिब को पैदल अवैध शराब बेचने आ रहा है, यदि रेड की जाएं तो उसको काबू किया जा सकता है।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति को 25 बोतल अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर लिया है। इसी तरह दूसरे मामले में थाना सिटी श्री मुक्तसर साहिब पुलिस ने सनी निवासी जलालाबाद रोड श्री मुक्तसर साहिब को 4 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने उक्त दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

