जसविंदर व  संतोख सिंह ने मिलकर बनाई पराली वाले खेत में गेहूं बिजाई के लिए नई मशीन

punjabkesari.in Saturday, Nov 03, 2018 - 11:57 AM (IST)

मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): जिले के गांव महराज के किसान जसविंदर सिंह व जैतो के औजार बनाने वाले संतोख सिंह ने एक ऐसी मशीन बनाई है जो रोटावेटर और हैप्पी सीडर का सुमेल है। इस मशीन को बनाने पर इनको 3 साल लगे हैं और आज कृषि अधिकारियों और किसानों के सामने इसका प्रदर्शन किया गया। जसविंदर सिंह पिछले 7 साल से पराली को आग लगाए बिना इसका निपटान कर रहे हैं और कुदरत को प्यार करने वाले इस किसान ने सोचा कि ऐसी मशीन बनाई जाए जो पराली वाले खेत में चल सके और सीधे तौर पर गेहूं की बिजाई कर सके। लंबे अनुभव के बाद उन्होंने यह मशीन बनाई है जिसमें उन्होंने घूमने वाले ब्लेड लगाए हैं जो 5 इंच की गहराई तक मिट्टी को खोदकर और पराली को काटकर मिला देते हैं और इसके बाद घुमावदार तवियों से गेहूं की बिजवाई के लिए जगह बनती है जिसमें बीज और खाद यह मशीन डाल देती है। 

जसविंदर सिंह ने कहा कि वह कई सालों से पराली को बिना जलाए ही संभाल रहे हैं। इस मशीन को बनाने में सहयोगी जैतो के संतोख सिंह और महेंद्र सिंह ने बताया कि इस मशीन को 45 से 50 हार्स पॉवर का ट्रैक्टर आसानी से खींच सकता है और यह मशीन पराली की समस्या के हल के लिए बहुत कारगार सिद्ध होगी। मौके पर उपस्थित किसानों ने मशीन की कारगुजारी पर तसल्ली व्यक्त की।जिला कृषि अफसर बलजिंदर सिंह ने कहा कि विभाग इस मशीन की सहायता से पहले बीजी गेहूं ठीक तरह से उगी है। उन्होंने कहा कि किसानों को पराली को बिना जलाए इसका प्रबंध करना चाहिए और इस संबंधी किसान जसविंदर सिंह और संतोख सिंह जैसों के प्रयास प्रशंसनीय हैं। इस मौके उनके साथ आत्मा प्रोजैक्ट डायरैक्टर करनजीत सिंह, जगतार सिंह आदि  उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News