करीब दो घंटे की बारिश आम लोगों व किसानों के लिए बनी वरदान

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 03:42 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): एक तरफ भीषण गर्मी से निजात तो दूसरी ओर किसानों में पानी की जरूरत को आज सुबह मानसून की दस्तक ने पूरा कर दिया है। करीब दो घंटे हुई बारिश से लोगों को जहां गर्मी से कुछ राहत मिली है वहीं खेतों में किसानों के लिए यह बारिश एक वरदान साबित हुई है। इसके साथ ही इस बारिश के चलते शहर के निचले हिस्सों में पानी जमा हो गया जिसके बाद लोगों की परेशानी में भी बढोतरी हुई। आज शहर का तापमान 35 डिग्री सैलसियस रिकार्ड किया गया है जबकि आम दिनों में तापमान का पारा 40 से पार ही रहा है। आज सुबह आई बारिश के चलते आम जनजीवन खुशमिजाज दिखाई दिया। सुबह वक्त से ही असमान में काली घटाओं ने दस्तक दी, जिसके बाद तेज तूफान के साथ-साथ बारिश आई। करीब दो घंटे पडी बारिश ने दिन चढते ही लोगों को गर्मी से राहत प्रदान की है व ठंडी हवाएं भी दिन भर चलती रही। दूसरी ओर शहर के बजारों, गलियों में बारिश का पानी लोगों के लिए मुसीबत भी बना है क्योंकि शहर मेंं ऐसे कई क्षेत्र है जहां सीवरेज सिस्टम दरूस्त नहीं है व सीवरेज का पानी पिछले लंबे समय से गलियों मेंं ठहरा हुआ है लेकिन आज बारिश के बाद यह पानी ओवरफलो वाली स्थिति में दिखाई दिया नतीजन ऐसे रोड बंद रहे व राहगीरों को पानी के कारण मुसीबतों का सामना करते हुए भी देखा गया।

PunjabKesari

बारिश से किसानों के चेहरे खिले, मिली बडी राहत
आज सुबह वक्त से ही बारिश की दस्तक से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं किसानों के चेहरे भी खिले रहे क्योंकि इस वक्त किसानों को बारिश की जरूरत थी कि धान की रोपाई चल रही है और धान को पानी की अधिक जरूरत होती है। इसके अलावा नरमे की फसल भी पानी मांग रही थी व हरे चारे, सबजियों वाले किसानों को बारिश ने एक बडी राहत प्रदान की है। खेतों में बारिश के बाद पानी ही पानी नजर आया है। किसान सिमरजीत सिंह बराड, शेरबाज सिंह, प्रगट सिंह, जसविंदर सिंह, गांव भंगचडी से किसान राजा सिंह, बधाई से गुरदेव सिंह, मडमल्लू से शिंदरपाल सिंह ने कहा कि यह बारिश फस्लों के लिए फायदेमंद है यदि इसी तरह प्रतिदिन बारिश हो तो बडे स्तर पर फसलों को फायदा पहुंचेगा। ऊधर कृषि अधिकारी डॉ. जलौर सिंह ने कहा कि यह बारिश फसलों के अच्छी साबित होगी खास्कर बासमती धान के लिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News